शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा: विधायक अलीगंज विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन

 शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा: विधायक


अलीगंज विधायक ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन

संवाद सूत्र, जैथरा। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर संजीदा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहे हैं। टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आ रहा है। यह बातें सोमवार को अलीगंज विधनसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने स्मार्टफोन वितरण करते हुए कही।

      वह जय बालाजीदहेलिया में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

      विधायक ने कहा कि बच्चों को टैबलेट व स्मार्टफोन मिल जाने से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी और देश विदेश की जानकारी भी रख सकेंगे। इसके साथ ही अपनी शिक्षा से संबंधित हर एक जानकारी उनके टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर होगी, जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे।

   विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल एक अपने आप में अनूठी पहल है जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। 

    विधायकने कहा कि इस योजना को देखकर अशिक्षित बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में हर युवा पढ़ेगा।

     इस अवसर पर दिनकर सिंह,  गौरव ठाकुर, लालू चौहान, सुनील कुमार, डा. अनुपम गुप्ता, सोविल गुप्ता, आशू जादौन, नरेश कुमार, हिमांशु जादौन, अतुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2