अबैध असलाह फैक्ट्री में पुलिस का छापा बने अधबने तमंचे व उकरण बरामद
छापा मार कार्यवाही के दौरान एक आरोपी भी गिरफ्तार!
अलीगंज!अलीगंज पुलिस ने लंबे अरसे से चल रही अबैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे मय आरोपी के बने अधबने तमंचे व उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गुरुबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज पुलिस वाहन चेकिंग वारंटी गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चला रही है इसी क्रम मेंपुलिस को सूचना मिली कि अलीगंज के ग्राम फतेहपुर के जंगल में अबैध शस्त्र फैक्ट्री काफी समय से चल रही है और बेधड़क होकर अबैध तमंचे बनाये जाते हैं। बताता गया कि कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह एसआई विजय सिंह हमराह फ़ोर्स के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर राघवेन्द्र ठाकुर पुत्र मानसिंह की बगीची वहद ग्राम फतेहपुर फतेहपुर पहुँची वहाँ पर खट खट की आवाज आ रही थी पुलिस ने चारों तरफ से बगीची को घेर लिया मौके से एक व्यकित मिला जिसका नाम पता बताया ।उसने राज तोमर उर्फ करु पुत्र शिशुपाल निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज जिसके पास से एक अधबना व दो बने हुए तमंचा नाजायज 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित राघवेन्द्र ठाकुर पुत्र मानसिंह की बगीची के पास से गिरफ्तार किया गया । इस सूचना पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 5/25 आर्मस एक्ट बनाम राज तोमर उर्फ करु पुत्र शिशुपाल निवासी फतेहपुर थाना अलीगंज जिला एटा के विरुद्द अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही की है।

एक टिप्पणी भेजें