एडी बेसिक ने परिषदीय स्कूलों व कस्तूरवा गांधी व बीआरसी का किया औचक निरीक्षण।

 एडी बेसिक ने परिषदीय स्कूलों व कस्तूरवा गांधी व बीआरसी का किया औचक निरीक्षण। 

अलीगंज। अलीगढ़ मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक ने अलीगंज जैथरा बीआरसी व कस्तूरवा गांधी विद्यालय मुउद्दीनपुर जैथरा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान शिक्षको व शिक्षा मित्र पर कार्यवाही भी की। सोमवार को अलीगढ़ मण्डल के सहायक शिक्षा निदेशक कृपाशंकर वर्मा ने जनपद एटा के ब्लाक शीलतपुर में प्राथमिक विद्यालय पवास को देखा वहाँ पर विद्यालय सम्बन्धी अभिलेख आदि देखे वही कुछ अध्यापक लेट मिले वही जैथरा के मुउद्दीनपुर कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था पायी गयी उनको सुधार करने के निर्देश दिए।वही विद्यालय 100 में से 79 बच्चे उपस्थति थे साथ पुराने कार्य व बाउंड्री वाल निर्माण करने के निर्देश दिए। वही जैथरा में बीआरसी का निरीक्षण किया खडशिक्षाधिकारी जैथरा की मौजूदगी में समस्त अभिलेखों की जानकारी ली वही प्राथमिक विद्यालय जैथरा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुछ अध्यापक विद्यालय समय बन्द होने से समय डालकर जा चुके थे कार्यवाही की गयी। वही अलीगंज बीआरसी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अलीगंज खडशिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिवार की मौजूदगी में समस्त अभिलेख देखे  निरीक्षण के दौरान डीबीटी आधार प्रक्रिया निपुण भारत मिशन अध्यापक अनुपस्थति प्रेरणा पोर्टल पर अवकाश आदि की जानकारी ली ।निरीक्षण के दौरान अलीगंज बीआरसी की स्थति सही पायी गयी।जो कमियां थी उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कायाकल्प के तहत विद्यालय में बाउंड्रीवॉल शौचालयफर्श रंगाई पुताई आदि की स्थिति की जानकारी ली।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2