गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये

 गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये

संवाद सूत्र, अलीगंज- रंजोगम के पर्व मुहर्रम को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। शनिवार की रात युवाओं हैरतअंगेज करतब दिखाए तथा इमाम हुसैन की याद में गम बयां किया। शनिवार को ताजियों को करबला में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

शनिवार की रात बडी संख्या में गांधी मूर्ति चौराहे पर नगर के सभी ताजिये एकत्रित हुए। इसके उपरान्त युवाओं ने मातमी धुन पर मातम किया। इसके बाद शेखों द्वारा फातिया लगाकर दुआएं मांगी। सम्पूर्ण रात्रि में मुस्लिम समुदाय की महिलाए, पुरूष और बच्चे कार्यक्रम में मौजूद रहे। शनिवार की शाम को सभी ताजियों को करबला में दफनाया गया। 

इस अवसर बसपा नेता जुनैद मियां, सभासद अजीम राईन, हनीफ सदर, नवीन मोहम्मद सदर, शोएब, गुडडू, साहिद, असलम, सिकंदर, राजू, राजू अली, रोहिल, नौशाद, आकिल, शादिक, उमर, नूर अहमद, अवरार, फहीम, अफजाल, तारिक सहित बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2