गांव देवर में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 गांव देवर में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिकंदराराऊ।

 अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर में महिला की मौत का मामला सामने आया है। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

झुनकू पुत्र लटूरी सिंह निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर जैथरा एटा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैंने अपनी 25 वर्षीय पुत्री रिया की शादी गांव देवर पनाखर निवासी सुनील कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से ही रिया का पति व ससुरालीजन दहेज में अतिरिक्त 5 लाख की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न और शोषण करते थे। शनिवार की सुबह सभी परिजनों ने एक राय होकर मेरी पुत्री रिया की जहर देकर हत्या कर दी।

कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2