सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस बरामद

 सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस बरामद 

सिकंदराराऊ 

 सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। 

बता दें कि दिनांक 21.07.2023 को दिनेश पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम कमालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथऱस द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर सूचना दी कि दिनांक 18.07.2023 को समय करीब 4:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर पर बैठा था तभी आरोपी भीकम सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम कमालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था तो वह अपनी पत्नी के साथ बीच बचाव करने गया तो आरोपी भीकम सिंह ने फायर कर दिया। जिससे उसकी पत्नी की जाँघ मे गोली लगने से घायल हो गई । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सिकंद्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके क्रम में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद आरोपी भीकम सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी कमालपुर थाना सिकन्दराराऊ हाथरस को गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर  बरामद हुए हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सिकन्द्राराऊ  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2