अचलेश्वर मंदिर की दयनीय स्थिति देख भड़के मंत्री और सांसद….
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मंदिरों से बर्बरता बर्दास्त नहीं : ठा. जयवीर सिंह
अलीगढ। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विकास कार्य का उ.प्र. के पर्यटन मंत्री माननीय ठा. जयवीर सिंह ने रविवार को औचक निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से मुलाकात कर कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।रविवार को शहर में क्रांतितीर्थ कार्यक्रम में पधारे पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह सांय कालीन बेला में स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह जी, एमएलसी ऋषिपाल सिंह जी, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत जी एवं भाजपा के जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा के साथ शहर के प्रतिष्ठित शिवालय अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे मंदिर के निकट अचल सरोवर के कार्य को देखकर मंत्री जी नाराज हो उठे और नाराजगी का मुख्य कारण सरोवर में लगी भगवान शिव की प्रतिमा के दक्षिणमुखी होना था साथ ही अचल सरोवर ही नहीं अपितु अलीगढ़ के मुख्य शिवालय होने के वावजूद भी इस मंदिर की दयनीय स्थिति को देखकर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो कार्य अचल सरोवर पर किया जा रहा है वह निंदनीय है क्योंकि यदि हम सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने मंदिरों को सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने कि रेस में भारतीय मंदिरों से छेड़छाड़ कदापि बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरोवर में लगी भगवान शिव की प्रतिमा के बारे में उन्होंने बताया कि किसी भी शास्त्र में भगवान शिव के दक्षिणमुखी होने का प्रमाण नहीं मिलता इसलिए इस प्रतिमा को जितनी जल्दी हो सके शास्त्रों के अनुसार लगवाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ करें।
इनसे पूर्व प्रातः शहर के सांसद माननीय सतीश गौतम ने अचल सरोवर पर चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों के बारे में देखते हुए कहा कि किसी भी कार्य के लिए जन सहमति होना आवश्यक है, भगवान शिव की प्रतिमा का गलत दिशा में लगाए जाने से प्रतिष्ठित अचलेश्वर मंदिर उपेक्षित हो रहा है जिससे शिव भक्तों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें