गौशाला में दो मृत गौवंश मिलने पर भड़के गौरक्षा के पदाधिकारी

 गौशाला में दो मृत गौवंश मिलने पर

भड़के गौरक्षा के पदाधिकारी

सिकंदराराऊ

 विकास खण्ड क्षेत्र की महामई सलावत नगर स्थित अस्थाई गौशाला में राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा और निरीक्षण के दौरान गौशाला में चारा पानी सफाई की व्यवस्था परियाप्त न होने से गौ सेवकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही एसडीएम व एडीएम प्रशासन को तत्काल फोन कर गौ शाला की स्थिति को सूचित किया। साथ ही मौके पर गौशाला में मृत दो गौ वंश पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ही जेसीबी मशीन बुलवाकर मृत गौ वंश को हिंदू रीति रिवाज से भूमिगत कराने का कार्य किया गया । 

वाहिनी के मंडल प्रभारी सोनू शर्मा ने गौशाला में अव्यवस्था होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही कराने की बात कही । साथ ही कार्यवाही न होने पर बडे़ आंदोलन की चेतावनी दी । अर्जन बघेल ने गौशाला में चारा पानी न होने से जल्द ही धरना प्रदर्शन करने की बात कही।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अर्जुन बघेल, भाकियू स्वराज जिलाध्यक्ष लव पाराशर, रवि कुशवाह , राज चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2