परिवार में आपसी कहासुनी को लेकर चले लाठी-डंडे, मौके पर पहुंची पुलिस
कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। जिससे एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना क्षेत्र के गांव इकबालपुर के रहने वाले वीरेश पुत्र नरेश ने कोतवाली पुलिस को बताया कि पिता के बड़े भाई के बेटों ने मामूली सी बात को लेकर मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें मार पिटाई को देख आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और दोनों लोगों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया। वीरेश ने अपने पिता के साथ सिकंदराराऊ कोतवाली आकर मारपीट की पूरी घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया । वहीं पुलिस घायल वीरेश का डॉक्टरी परीक्षण कराकर तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।


एक टिप्पणी भेजें