छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला करके किया घायल
थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर मानिकपुर में धारदार हथियार से छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला करके घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर मानिकपुर में मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह अपने घर पर मौजूद था । किसी बात को लेकर छोटे भाई से कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मार पिटाई की नौबत आ गई । जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर धारदार हथियार से वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मनोज की तहरीर लेकर तत्काल मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया वहीं डॉक्टर ने मनोज की चोटों को गंभीर बताते हुए सीटी स्कैन कराने के लिए प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। वही पुलिस तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।


एक टिप्पणी भेजें