प्रांत धर्म जागरण प्रमुख दिनेश लवानिया का स्वागत

 प्रांत धर्म जागरण प्रमुख दिनेश लवानिया का स्वागत

सिकंदराराऊ

  समाजसेवी आकाश दीक्षित के ममता फार्म  हाउस पर शनिवार शाम आरएसएस के प्रांत धर्म जागरण प्रमुख दिनेश लवानिया का पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। 

श्री लवानिया ने कहा कि हिंदुओं के विकास के लिए काम किये जाने चाहिए व सामाजिक लोगों को आगे आकर उन्हें धर्म के लिए कार्य करना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी को हमारे धर्म एवं संस्कृति को और मजबूती मिलेगी एवं एकता और अखंडता के साथ धर्म आगे बढ़ेगा। 

 उन्होंने कहा कि संगठन सबका साथ सबका विकास के साथ हिंदू का विकास हो इसके लिए काम कर रहा है। 

इस अवसर पर रामकिशन दीक्षित, समाजसेवी आकाश दीक्षित, रोहित दीक्षित, सोहित दीक्षित , दुर्वेश पचौरी, मनोज शर्मा,  रिंकू शर्मा, अरुण दीक्षित, मयंक उपाध्याय आदि लोगों उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2