रोगों से बचाव को पशु पालकों को किया गया प्रशिक्षित

 रोगों से बचाव को पशु पालकों को किया गया प्रशिक्षित

अलीगंज- बीआईएसएलडी बीएआईएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा पशुओं में होने वाले रोगों से बचाव एवं उपचार के लिए पशु पालकों को प्रशिक्षित किया गया। क्षेत्र के गांव गढिया जगन्नाथ में शिविर में चिकित्सकों ने पशु पालकों को दवाओं का भी वितरण किया।

प्रशिक्षण शिविर में टीओ डा0 उमेश चन्द्र शर्मा, डा0 भुवनेश कुमार शर्मा, हरिओम सिंह, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अंकित ने पशु पालकों को कैटल फीड, पशु प्रबंधन, कीडों की दवा, सोर्टर्ड सीमेन, मिनरल मिक्चर एवं टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा निराकरण किया गया। इस अवसर पर अंगूरवती, मिथलेश, भगवती, चन्द्रभान, ज्ञान देवी, कप्तान ंिसह, क्रान्ती, देवदत्त, सरोजनी देवी, निर्दोष कुमारी, पुष्पेन्द्र कुमार ,विद्यावती, धर्मेन्द्र सिंह, संगीता देवी, कतर सिंह, रीता देवी, राममोहिनी, शेर सिंह, रामसवेक, श्रीकिशन, मीरा देवी आदि पशु पालक मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2