ऑपरेशन दृष्टि अभियान अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर बताया जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व

 ऑपरेशन दृष्टि अभियान अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर बताया जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व 

हाथरस

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में ट्रान्सपोर्टर , व्यापारी बंधु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर एवं प्रतिष्ठानो के संचालकों के साथ चलाये जा रहे ऑपरेशन दृष्टि अभियान अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित कर अभियान के अंतर्गत जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व को बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से संबंधित अभियान में सहभागिता करने के लिए ‌अपील की गई। 

  पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में शहर के ट्रान्सपोर्टर, व्यापारी बंधु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर एवं प्रतिष्ठानो के संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई तथा ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व को बताते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से संबंधित अभियान में सहभागिता करने के लिए अपील की गई । मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) हिमांशु माथुर एवं व्यापारी, ट्रांसपोर्टर गण, गणमान्य व्यक्ति, डिजिटल वालंटियर, एवं प्रतिष्ठानों के संचालक आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे । 

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अंतर्गत जागरूक करते हुए बताया कि बदलते परिवेश में सीसीटीवी कैमरे की महत्ता अधिक बढी है तथा सीसीटीवी कैमरा के इस्तेमाल से सामान्य निगरानी अपराध नियंत्रण तथा घटनाओं के अनावरण में वह पुलिस की मदद कर सकते हैं साथ ही इससे जनसामान्य में विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकती है । पूर्व में जनपद में सीसीटीवी कैमरो की सहायता से कई घटनाओं का अनावरण करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं व अन्य उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया कि आप सभी अपने- अपने प्रतिष्ठानो, दुकानों, कार्यालयों में अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, जिसमें कम से कम एक कैमरा कार्यालय, प्रतिष्ठान, दुकान के बाहर की तरफ इस तरह से लगवाएं जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके तथा इस संबंध में जन सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व को बताते हुए उनसे कैमरे लगाने के अभियान में सहभागिता की अपील की गई व उनसे सुझाव भी मांगे गये।

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा बताया गया कि जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत जनपद में अब तक 289 कैमरे प्रतिष्ठापित आमजन के सहयोग से कराये जा चुके है । बैठक के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा उक्त अभियान के तहत अपने अपने प्रतिष्ठानों आदि में अधिक से अधिक अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आश्वस्त किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2