राम जन्मोत्सव की कथा सुन झूमे श्रद्धालु
ममता फार्म हाउस में चल रही सरस राम कथा के मध्य उसी मंच पर कथाचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज के सानिध्य में एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी प्रोत्साहन समिति के सौजन्य से 31 जुलाई की श्याम 6:30 बजे से किया जा रहा है । कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिनेश चंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा को आमंत्रित किया गया है।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति ने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा , योगेश शर्मा अधिवक्ता व वरिष्ठ समाजसेवी अलीगढ़ व देवेंद्र राघव प्रबंध निदेशक राज आयुर्वेदिक फार्मेसी एवं नीरज वैश्य नगर अध्यक्ष भाजपा को आमंत्रित किया है। इस कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि लालबत्ती जी मैनपुरी , सांड मुरैनवी मुरैना मध्य प्रदेश , राम राहुल टूंडला , देवी प्रसाद गौड़ मथुरा, वैभव शर्मा गाजियाबाद व राजीव नागर करहल मैनपुरी को आमंत्रित किया गया है ।
वहीं स्थानीय कवियों में कविता भारद्वाज, प्रमोद विषधर, सत्येंद्र भारद्वाज, शिवम आजाद , कुमारी उन्नति भारद्वाज व कु शांभवी दर्पण को भी आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल व कार्यक्रम सहयोगी आकाश दीक्षित ने सभी काव्य प्रेमियों से समय पर पधार कर काव्य रस पान करने का अनुरोध किया है।


एक टिप्पणी भेजें