दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने लगाई न्याय की गुहार
कस्बे की रेप पीड़िता दलित किशोरी ने न्याय न मिलने पर व आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।
बतादें कि सिकंदराराऊ कस्बे के एक मोहल्ले की 14 वर्षीय किशोरी ने गैर संप्रदाय के दो युवकों पर रेप का आरोप लगाया था जिसमें पुलिस के द्वारा गंभीर धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज की गई। परंतु दलित किशोरी का आरोप था कि पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों के द्वारा लगातार फैसला करने और धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला जाता रहा। जबकि यह सूचना उसने संबंधित अधिकारियों पुलिस अधिकारियों को भी दी लेकिन आज तक सिकंदराराऊ पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है । जिसको लेकर दलित किशोरी ने एक वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।


एक टिप्पणी भेजें