दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गंभीर घायल
गांव पिछौती के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बतादें की हसायन थाना क्षेत्र के गांव कलूपुरा का रहने वाला महेश किसी काम से जा रहा था जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के गांव पिछौती के पास पहुंची तो सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें महेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल घायलों के परिजनों को सूचना दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन तत्काल घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों के द्वारा गंभीर अवस्था में युवक का उपचार किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें