अलीगंज। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे दिन मुहल्ला गंगादरवाजा से अलम का जलूस निकाला गया जिसमें सैकडो लोगो ने जलूस मे भाग लिया। जुलूस के समय जर्जर तारों के कारण विद्युत आपूर्ति जुलूस की समाप्ति तक रहती है ठप।
मुहल्ला गंगादरवाजा से मुहर्रम के दूसरे दिन अलम का जलूस निकाला गया अलम को देखने के लिए दोपहर से ही लोग छतों पर सडको पर एकत्रित हुए। अलम के साथ सेल्फी ले लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही एक से बढ़कर एक अलम मैं की गई कारीगरी देखते ही बन रही थी एक से एक खूबसूरत अलम को देखने के लिए गैरजनपदो से लोग आए हुए है। जलूस में मोहम्मद साहब को याद करते है। अलम के जुलूस के चलते जुलूस के समय जर्जर विद्युत तारों के कारण विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है जिसके कारण कोई हादसा ना हो सके। दूसरे दिन मुहल्ला गंगादरवाजा से मुहल्ला काजी से गांधीमूर्ति चौराह से टपकनटोला, से किलेदारान मुहल्ला रामप्रसादगोड, मदार दरवाजा से गांधीमूर्ति चौराह से मैनबाजार होती हुई मुहल्ला गंगादरवाजा से समाप्त हुआ। जलूस में मुख्य रूप से जुनेद मियां मुस्तफा , नसीम खा, इसरारखां, मुहम्मद रिजवान, इबरार अली, शेरू, मुन्नाखां, मंसूर खां, नदीम खां सहित काफी संख्या में लोग उपस्थितथे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह संभाले हुए थे पुलिस के द्वारा मेन बाजार स्थित माता काली मंदिर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें