यूजीसी परीक्षा में नवनीत ने पाई सफलता, हर्ष

 यूजीसी परीक्षा में नवनीत ने पाई सफलता, हर्ष  

संवाद सूत्र., अलीगंज- यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) की परीक्षा में अलीगंज नगर निवासी नवनीत यादव ने 95.08 प्रतिशत अंक पाकर सफलता प्राप्त की है। नवनीत को उनके शुभचिंतक बधाइयां दे रहे है। 

25 जुलाई को यूजीसी नेट का परीक्षा फल घोषित हुआ। जिसकी तैयारी कर रहे नवनीत यादव पुत्र सुखपाल सिंह यादव ने परीक्षा दी। परिणाम आते ही नवनीत के घर में खुशी का माहौल हो गया। रिश्तेदार, शुभचिंतकों ने मिष्ठान वितरण किया तथा नवनीत के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

मोहल्ला राधाकिशन निवासी नवनीत यादव के पिता सुखपाल सिंह यादव वर्तमान में जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि नवनीत शुरू ही पढाई में मेधारी रहा है। उसने हाईस्कूल की परीक्षा पीडीएस स्कूल की तथा इण्टरमीडिएट डीपीएस अलीगढ से की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद यूनीवर्सिटी एडमीशन लिया और पास की। नवनीत ने बताया कि परीक्षा 572 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा में उसको 95.08 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। उसने बताया कि वह सिविल सर्विस की भी तैयारी रहा है। नवनीत की सफलता पर अशोक यादव, सत्यप्रताप सिंह राठौर, सौरभ राठौर, कृपाल सिंह, सुखपाल सिंह, अजय मिश्रा, रंजन यादव, संजय यादव आदि ने शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2