इमाम हुसैन की याद में निकाला गया अलम का जुलूस
अलीगंज- इमाम हसन हुसैन की याद मेें मुस्लिम समुदाय द्वारा अलम के ताजिये निकाले गए। जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग हुसैन की याद में धुनों पर मातम कर रहे थे। सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद बना रहा। अलम का जुलूस सम्पूर्णनगर में निकाला गया, जिसमें बडे, बूढे, बच्चों ने बढ-चढकर भागेदारी निभाई।अलम के जुलूस मोहल्ला काजी से प्रारंभ होकर मोहल्ला राधाकिशन, मैन मार्केट, तहसील चौराहा, गांधी मूर्ति चौराहा, मोहल्ला मेवाती, टपकनटोला, पुराना बस स्टैण्ड रोड आदि विभिन्न मार्गों से होते हुए मोहल्ला काजी में एकत्रित हुए। जुलूस के दौरान युवा इमाम हसन हुसैन की याद में मातम मना रहे थे।
उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, सीओ सुधांशु शेखर, इंस्पेक्टर प्रेमपाल, कस्बा इंचार्ज नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अनहोनी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग द्वारा जुलूस मार्ग की विद्युत व्यवस्था को बंद रखा गया।
इस अवसर पर बसपा नेता जुनैद मियां, सभासद अजीम राईन, नवेश खां, कफीज खा, अफसर, सानू मेव, प्यारे, फिशरत अली, कल्लू, दुन्न मियां, शालू सहित बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें