गाँव नगला मया में देर रात चोरों ने बोला धावा, हजारों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार

 गाँव नगला मया में देर रात चोरों ने बोला धावा, हजारों रुपए की नकदी और जेवरात लेकर हुए फरार 

सिकंदराराऊ

हसायन थाना क्षेत्र के गांव नगला मया के रहने वाले पानी आंदोलन के जनक चंद्रपाल सिंह के घर पर चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। छत के रास्ते घुसकर जंगला तोड़कर कमरे में पहुंच गए और अलमारी में रखी हुई 50000 रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरों ने निकाल लिये।तभी चन्द्रपाल सिंह की पत्नी की आंख खुल गई और उन्होंने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर मचाते ही चोर नगदी और जेवरात लेकर छत के रास्ते कूदकर फरार हो गए। जिसके बाद चंद्रपाल सिंह ने तत्काल पुलिस अधिकारियों और हसायन थाने पर सूचना दी।सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई । जिसके द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चोरों के द्वारा गांव में ही दो अन्य घरों पर को भी अपना निशाना बनाया गया । जिसके बाद सभी पीड़ित ग्रामीण इकट्ठा होकर  हसायन थाने पहुंच गए और एक संदिग्ध नामजद के खिलाफ लिखित में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2