दंपति के बीच झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंची महिला गोली लगने से घायल
कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गई । जिससे गांव में खलबली मच गई । परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए उसे उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने को कोई तहरीर नहीं दी गई ।
गांव कमालपुर निवासी द्रोपा देवी पत्नी दिनेश कुमार उम्र 35 वर्ष के पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी के मध्य मंगलवार की शाम 4 बजे करीब झगड़ा हो रहा था । झगड़े की आवाज महिला के घर में आ रही थी। महिला पड़ोसन के रोने की आवाज सुनकर उसके घर पहुंची । उसी दौरान महिला की जांघ पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिससे महिला लहूलुहान हो गई । महिला के गोली लगने से गांव में हड़कंप मच गया । आनन फानन में परिजन महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए । मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है ।


एक टिप्पणी भेजें