सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गांव फुलरई में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर हाथरस मोर्चरी सेंटर पर भेज दिया। परिजनों से बात की तो परिजनों ने बताया कि जब हम घर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसको उठाकर हमने ऊपर चारपाई पर रखा और पुलिस को सूचना दी । शादी को लगभग 8 वर्ष हो गए थे और उसके 3 बच्चे भी हैं l परिजनों ने सिकंदराराऊ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।


एक टिप्पणी भेजें