हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर गिरने से दो भैंस मरी
क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से दो भैंसों की हुई मौत हो गई। पशुपालक का डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बतादें कि हसायन थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर के रहने वाले पशुपालक कालीचरण की दो भैंस घर के पास में ही उसकी खाली जगह बंधी हुई थी। ऊपर होकर 11,000 हाई वोल्टेज लाइन का तार जा रहा था । सुबह अचानक तार टूटकर भैंसों के ऊपर गिर गया। जिससे भैंसों की मौके पर मौत हो गई। भैंसों की मौत की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आर्थिक सहायता की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें