पुलिस लाइन हाथरस में किया गया वृक्षारोपण एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन्स हाथरस में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स हाथरस में क्षेत्राधिकारी सादाबाद /लाइन्स गोपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) हिमांशु माथुर, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यावरण व वृक्षारोपण की महत्ता के बारे में समझाते हुए बताया कि मानवता की रक्षा के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं, तथा 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम के साथ प्रारम्भ हुए 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है । शासन द्वारा चलाये जा रहे इस महाअभियान के क्रम में हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं ।प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को लेकर एवं प्लास्टिक व शीशा आदि जैसे वातावरण के लिए खतरनाक पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक करते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।



एक टिप्पणी भेजें