सिकंदराराऊ में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बंच नवीनीकरण का किया सर्वे

 सिकंदराराऊ में विद्युत विभाग के  अधिकारियों ने बंच नवीनीकरण का किया सर्वे

सिकंदराराऊ 

विद्युत अधिकारियों द्वारा नगर में नई बंच केबल बिछाने के लिए गुरुवार को सर्वे किया गया। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग पंखे कूलर एसी में जब तक रहते हैं तब तक सुकून का माहौल रहता है। परंतु उसके बाद लाइट चले जाने पर लोग बाहर की ओर भागते हैं। सिकंदराराऊ में एक्सईएन हाथरस और सिकंदराराऊ एसडीओ आफताब आलम ने अपनी टीम के साथ पुरानी सब्जी मंडी मार्ग, घंटा वाला चौक और राठी चौराहे पर जर्जर पड़ी बंच केवल का सर्वे किया ताकि लोगों को हो रही परेशानी और फॉल्ट्स को बिल्कुल खत्म किया जा सके l एसडीओ आफताब आलम की इस पहल से लोगों को कुछ राहत की उम्मीद नजर आ रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2