मांगों को लेकर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 मांगों को लेकर भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 अलीगंज- किसानों और छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने किसानों के हित में पहल करने की अपील की है। 

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर यूनियन ने एसडीएम वेदप्रिय आर्य को सौंपे ज्ञापन मंे मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में अत्यधिक बारिश हुई है जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद होने के कारण नुकसान हुआ है। मांग की है कि फसल क्षति का आंकलन करवाकर मुख्यंमत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जाए। इसके अलावा वर्तमान समय में पीईटी पास करने वाले छाों को सर्टिफिकेट की समयसीमा एक वर्ष से बढाकर पांच वर्ष की जाए, क्योंकि सरकारी नियुक्तियों समय से न निकलने पाने के कारण छात्र नौकरी नहीं ले पाते हैं। छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर सर्टिफिकेट की सीमा पांच वर्ष की जाए। 

श्रावण माह में प्रदेश की स्थानों पर जहां से कांवड यात्री निकलते हैं उन मार्गों पर मांस की बिक्री की जाती हैं। यात्रियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जहां भी मांस की दुकानें हैं उनको बंद करवाया जाए। 

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में सुनील पाराशर, साहब खां, राजकुमार दिवाकर, रूमपाल सिंह, राहुल गुप्ता, अमित कुमार शर्मा, नेम सिंह शाक्य, अंकित यादव, सुजान सिंह, बृजेश, धु्रव मिश्रा आदि प्रमुख है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2