अलीगंज में चला वाहन चेकिंग अभियान!पुलिस कर्मी राजस्व कर्मी सहित 16 के चालान काटे।

 अलीगंज में चला वाहन चेकिंग अभियान!पुलिस कर्मी राजस्व कर्मी सहित 16 के चालान काटे।


चेकिंग अभियान से लोगों में मचा हड़कम्प।



अलीगंज। वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में दुपहिया वाहन चालकों के प्रति विना हेलमेट व कागजात हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मेंअलीगंज में मंगलवार को सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने अलीगंज के डाक बंगला पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया दो घण्टे वाहन चेकिंग से आने जाने वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया



चेकिंग के दौरान 2 तहसील कर्मी 4 पुलिस कर्मी होमगार्ड सहित अन्य सहित 16 लोगों के चालान काटे गए बिना हेलमेट बाले की सख्या अधिक रही इस कार्यवाही से कुछ लोग इधर उधर की गलियों से होकर अपने दुपहिया वाहन लेकर भाग रहे थे वरहाल लोगों में हड़कम्प मच गया। क्राईम इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कस्बा इंचार्ज नरेंद्र सिंह विजय सिंह अशुवनी कुमार गौतम जी

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2