परिजनों ने महिला को किया मारपीट कर घायल
थाना क्षेत्र के गांव ईसेपुर निवासी एक युवक ने अपने ही परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वीरेश पुत्र पवन कुमार निवासी ईसेपुर ने बताया मेरी पत्नी घर पर घर का काम कर रही थी तभी मेरे घर के परिजनों ने मेरी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट को देख आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और उनको समझा-बुझाकर अलग कर दिया। वीरेश अपनी पत्नी को तत्काल सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लेकर आया। पुलिस ने वीरेश की लिखित तहरीर लेकर घायल महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया और जांच में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें