अज्ञात वाहन से कुचलकर किसान की मौत

 अज्ञात वाहन से कुचलकर किसान की मौत

सिकंदराराऊ 

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एटा रोड पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक किसान की मौत हो गई । इससे परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार की प्रातः 4:30बजे  एनएच 91 एटा रोड पर गांव मुगलगड़ी के सामने एक किसान की अज्ञात वाहन से कुचलने के बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन तेजी से सिकंदराराऊ की तरफ भाग गया

जानकारी के अनुसार किसान नीरज कुमार पुत्र महावीर सिंह आयु 32 वर्ष निवासी गांव मुगलगड़ी प्रातः घर से टहलने के लिए निकला था जैसे ही वह nh-91 पार कर रहा था उसी समय एटा की तरफ से तेज गति के वाहन ने उसको कुचल दिया। गंभीर चोटों के कारण नीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव  को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2