एटा।* महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आपसी मतभेद के कारण टूटने की कगार पर एक खड़े परिवार को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।थाना पिलुआ के वरिगवां निवासी जयप्रकाश पुत्र पुरन सिंह व प्रतिवादी श्रीमती निशा पुत्री राजेश निवासी बिछौली थाना मेरापुर फर्रूखाबाद में आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती काउंसलर डॉ अशोक कुमार पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथलेश पूजा मौजूद रहे।
@samachar24news

एक टिप्पणी भेजें