पुलिस अधीक्षक ने थाना सिकन्दराराऊ का किया औचक निरीक्षण




सिकन्दराराऊ। 

पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा थाना सिकन्दराराऊ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली  आशीष कुमार एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें ।

 निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा उनके द्वारा थाने के डाक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा अपराध रजिस्टर व डाक रजिस्टर को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । 

 पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । उनके द्वारा गुण्डा, गैंगस्टर की वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी और बताया कि इनकी सतत निगरानी कर गतिविधियों की जानकारी होती रहे तथा आवश्यकतानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाये । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया एवं तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों की शिकायत बड़ी ही शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2