एमएलसी आशू भैया नें जनता को नमो ऐप के बारे में बताया नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री से बात कर अपने विचार कर सकते हैं सांझा


एटा।* नमो यानी नरेंद्र मोदी ऐप यूजर्स तक लेटेस्ट इंफॉर्मेशन, अपडेट पहुंचाता है. साथ ही, इसकी मदद से आप अलग-अलग कार्यों में अपना योगदान भी दे सकते हैं। नमो ऐप प्रधानमंत्री से मैसेज और ई-मेल पाने का शानदार माध्यम है. इसके जरिए आप प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं और अपने सुझाव उनके साथ साझा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी आप इस ऐप के जरिए सुन सकते हैं. यह मोबाइल ऐप आपको सरकार के कामकाज की जानकारी भी देता है. साथ ही, इसमें इंफोग्राफिक्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कैसे गुड गवर्नेंस से लोगों की जिंदगी सुधर रही है.


भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी आशु भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि नमो ऐप के जरिए मोदी सरकार ने बीजेपी सांसदों के कामकाज का फीडबैक लेने का अभियान शुरू किया है. कौन सांसद किस क्षेत्र में कितना लोकप्रिय है, किसके कामकाज से कहां की जनता कितनी खुश है, इस सर्वे को जनता के बीच शेयर किया जायेगा. नमो ऐप पर जनता अपने क्षेत्र में नये उम्मीदवार के दो विकल्प भी बता सकती है।


लोकसभा चुनाव के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गये, यही वजह है कि सभी राजनीतिक दलों ने जोर शोर से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं मोदी सरकार ने जनता के बीच जाने की सबसे अलग किस्म की रणनीति तैयार की है. केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का दौर जारी है, इसी बीच केंद्र सरकार ने बीजेपी सांसदों का फीड बैक लेने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. 2024 के चुनाव में उसी सांसद को टिकट मिल सकता है, जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उक्त मौके पर मनोज कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार जैन, गोपाल कुमार, विकेश गुप्ता, शीतल दास, संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2