थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा नुमाइश में दुकानदारों पर रौब दिखाने हेतु पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये नुमाइश में दुकानदारों पर रौब दिखाने हेतु पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहे एक अभियुक्त शिवम चौधरी पुत्र मदन सिंह निवासी मौहल्ला बीमानगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी आरोपी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसने यह वर्दी राह चलते लोगों व दुकानदारों आदि पर रौब दिखाने के लिए पहनी है ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें