तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया गिरफ्तार 3 तमंचे, 6 कारतूस, 1 बाइक, सोना-चांदी बरामद

एटा।* थाना मारहरा पुलिस द्वारा लूट की योजना बनाते तीन शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरों को तीन अवैध तमंचा छह भरे कारतूस, एक मोटरसाइकिल एवं चोरी के आभूषण व बैग सहित किए गए गिरफ्तार।


थाना मारहरा पुलिस नें चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बनाते तीन शातिर लुटेरे शिवेन्द्र कुमार पुत्र रामभरोसे लाल, किशन कुमार पुत्र पातीराम, सचिन पुत्र हेमराज सिंह निवासीगण ग्राम तिलसई कलाँ थाना कोतवाली कासगंज को कुटैना नहर पुल के पास बने मन्दिर के पीछे बने खण्डरनुमा कमरे के पास से  तीन तमंचा, छह भरे कारतूस, एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना, चार सोने के लेडीज कंगन, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक काले रंग का बैग कपड़ों सहित, एक मास्टर चाबी सहित गिरफ्तार किया है। लुटेरों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, आरक्षी विक्रान्त तेवतिया, आरक्षी हरिओम, आरक्षी  रवीकान्त शर्मा, आरक्षी वीरबहादुर मौजूद रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2