50 हजार का इनामिया बदमाश मुठभेड़ में घायल, दूसरा फरार मौके से एक तमंचा, कारतूस, कार व नगदी बरामद

एटा।* जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृहद चेकिंग अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्रांतर्गत हुई गौकशी की घटना में फरार चल रहा 50 हजार का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुआ घायल। अभियुक्त के कब्जे एवं मौके से एक अवैध तमंचा, तीन भरे व चार खाली कारतूस, नगदी एवं एक कार को किया बरामद।


थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान मरथरा चौकी क्षेत्र में जिरसमी नहर के पास एक ईको कार अमापुर की तरफ से एटा की तरफ आती हुई दिखाई दी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो, व्यक्तियों द्वारा कार को भगाने का प्रयास किया गया, घेराबंदी के कारण कार को भगा ले जाने में असमर्थ रहने पर, दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक अभियुक्त खालिद पुत्र शकील निवासी थक्का थाना सैद नगली जिला अमरोहा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको मौके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है वही दूसरा अभियुक्त जावेद उर्फ हाफिज पुत्र कमरुद्दीन उर्फ रम्मन निवासी पीर का बाजार वाली गली 2  जयंतीपुर थाना मझौला मुरादाबाद मौके से भाग निकलने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे एवं मौके से एक अवैध तमंचा, तीन भरे व चार खाली कारतूस, 2750 रूपये नगदी एवं एक कार को बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात नित्यानंद पांडे मय टीम और एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक श्रवण कुमार मय टीम के साथ मौजूद रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2