हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अग्निशमन अधिकारी ने दिए निर्देश




सिकंदराराऊ। 

नगर में हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी का प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है, जहां दूर दराज के दुकानदार यहां आकर अपनी दुकान लगाते हैं। जिनसे मेला आयोजकों द्वारा लाखों रुपए मेले में दुकान लगाने के किराए के नाम पर वसूल किए जाते हैं। इस बार भी हिन्दू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं अग्नि शमन यंत्रों की उचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं ।यहां पर न तो सुरक्षा के इंतजाम है न ही किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधाएं हैं। मेले में दुकान लगाने वाली काफी महिलाएं हैं और मेला देखने के लिए भी काफी महिलाएं आती हैं। जिनके लिए मेला आयोजकों के द्वारा शौचालय की भी यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते महिलाओं को खुले में शौच आदि के लिए विवश होना पड़ता है। यहां मेला देखने वालों की भीड़ आती है, अगर कोई हादसा हो जाए या आकस्मिक स्थिति पैदा हो जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। क्योंकि मेला आयोजकों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और मेले में ऐसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।  आयोजकों द्वारा मेले में दुकानों से जो वसूली की जा रही है उसमें से कितना सरकारी खाते में राजस्व के रूप में गया यह किसी के द्वारा नहीं बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जब यहां आकर अग्नि सुरक्षा उपायों को चेक किया गया तो काफी अनियमिताएं पाई गई जिसको लेकर अग्निशमन अधिकारी के द्वारा मेला आयोजकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2