एटा।* थाना जैथरा पुलिस नें मारपीट तथा जानलेवा हमले की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुख़वीर की सूचना पर मारपीट तथा जानलेवा हमले की घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों ज्ञान सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फगनौल थाना जैथरा व सुल्तान पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम फगनौल थाना जैथरा को नगला मोहन को जाने वाले रास्ते के पास से एक तमंचा व दो भरे कारतूस के साथ गिरफ्तार किये गये। उक्त प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक कपिल कुमार नैन, हेड कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल राजू बघेल उपस्थित रहे।
@samachar24news

एक टिप्पणी भेजें