हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में दो लड़कियों के मोबाइल चोरी

सिकंदराराऊ । 

नगर के ईदगाह रोड पर चल रही हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में दो लड़कियों के मोबाइल चोरी हो गए। जिसकी सूचना प्रदर्शनी में स्थापित पुलिस चौकी पर दी गई लेकिन छानबीन के बावजूद चोर का कोई पता नहीं चल सका । 

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवतियां हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में घूम रही थी तभी एक दुकान पर सामान खरीदते समय उनका बैग चोरी हो गया जिसमें में उनके दो मोबाइल फोन रखे थे। जब युवतियों को बैग गायब होने की जानकारी हुई तो उन्होंने प्रदर्शनी में चारों तरफ उचक्कों की तलाश की। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला l इसके बाद घटना की सूचना प्रदर्शनी में स्थापित पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस को दी l पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो कुछ भी नहीं पता चला l वहीं मोबाइल गायब होने से युवतियों का रो-रो कर बुरा हाल था l हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में कस्बा इंचार्ज ललित शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया l


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2