द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के समापन पर बस ड्राइवर एवं जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरुक

हाथरस। 

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बस अड्डा जलेसर रोड में “द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का समापन किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी अशोक कपूर लाइन्स क्लब हाथरस, बस यूनियन अध्यक्ष प्रमोद सिसौदिया, पी0टी0ओ0  रामबाबू, रोडवेज बस प्रभारी वीरी सिंह आदि एवं बस चालक व अन्य लोग मौजूद रहे । 

समापन सामारोह के अवसर पर प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया गया तथा उपस्थित जनमानस व बस ड्राइवरों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, शराब पीकर, ईयर फोन लगाकर वाहन ना चलाने आदि सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।

 प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल द्वारा बताया गया कि यातायात हमें किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता है तथा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । जितनी मृत्यु अपराधिक घटनाओं में नहीं होती हैं, उससे अधिक मृत्यु सडक दुर्घनाओं से होती है । अधिकतर सडक दुर्घटनाएं वाहन चालक की असावधानी जैसे- शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करना, ओवर स्पीड में ज्यादा लोगों को बैठाकर वाहन चलाना, थकान होने के बाद भी वाहन चलाने आदि से होती है तथा ये हमारी खुशीयों को समाप्त कर देती है । इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित की गयी जिस पर विस्तार से सभी यातायात सम्बन्धी नियमों का उल्लेख किया गया है ।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2