अलीगंज।* पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय सकीट में एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ विनोद सरोज ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन शिक्षक विवेक यादव, हिर्देश मासूम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ विनोद सरोज नें मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्यों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रमों को खूब सराहा तथा प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। उन के द्वारा भारत सरकार की योजना पर प्रकाश डाला गया कक्षा 1 से कक्षा 12 आवासीय योजना के अंतर्गत स्कूल का विकास होगा। इस दौरान सकतपुर प्रधान केशव शर्मा, ग्राम सचिव आशीष पटेल, प्रधानाध्यपिका श्रीमती अनुपमा दुबे, संदीप गुप्ता, संजीव कुमार, आलोक मिश्रा, गीता शाक्य, उमाकांत, चारु सिंह, ममता देवी, बबिता, ललिता, यशवंत देव, अजीत कुमार, हरि सिंह, चंद्रपाल, गोपीचंद्र, चंद्र मोहन आदि लोग उपिस्थित रहें।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें