तहसील सिकंदराराऊ में मनाया अमीन संघ का 65वां स्थापना दिवस

सिकंदराराऊ। 

तहसील सिकंदराराऊ में अमीन संघ का 65वां स्थापना दिवस तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह संग्रह अमीन एवं जयपाल सिंह चौहान  मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  मनाया गया । इस मौके पर केक काटा गया। 

इस अवसर पर रामरक्ष पाल सिंह मंत्री, मुकुट सिंह उपाध्यक्ष ,राजकुमार उपाध्यक्ष , सुल्तान सिंह कोषाध्यक्ष, विजय बहादुर सिंह, देशराज केंद्र पाल, जितेंद्र सिंह संग्रह अमीन मौजूद रहे।


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2