ट्रक ड्राइवरों ने जीटी रोड पर गाँव रतिभानपुर के पास चक्का जाम करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वे एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 12 साल की सजा और 10 लाख जुर्माने का कानून बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि सरकार के द्वारा एक नया कानून लाया गया है जिसमें ड्राइवर के द्वारा एक्सीडेंट होने और घायल को सड़क पर छोड़ने पर दोषी पाये जाने पर ड्राइवर को 12 साल तक की सजा हो सकती है और साथ ही 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जब इस बात की जानकारी ट्रक ड्राइवरों को हुई तो उनमें आक्रोश छा गया है और उसी दिन से कहीं ना कहीं उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज हाथरस जिले के दिल्ली कानपुर जीटी रोड पर स्थित गाँव रतिभानपुर के पास ट्रक चालकों के द्वारा हाईवे पर अपने ट्रक खड़ा कर चक्का जाम कर दिया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस कानून को हटाने और संशोधन की मांग की गई। उनका कहना है कि अगर यह कानून नहीं हटाया जाता है तो उनका यह चक्का जाम अनवरत जारी रहेगा।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें