गांव गिनौली किशनपुर में अज्ञात चोर खेत से मोटर खोल कर ले गए

सिकंदराराऊ। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर में अज्ञात चोर खेत से मोटर खोल कर ले गए। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। 

ललित कुमार पुंडीर निवासी गांव गिनौली किशनपुर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके खेत पर समरसेबल लगा हुआ है। गत रात्रि अज्ञात चोर खेत से समरसेबल की मोटर खोलकर ले गए। जब वह रविवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे तो मोटर गायब थी। मोटर को काफी देर तक तलाश किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2