धूमधाम के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

सिकंदराराऊ। 

नगर के सबसे पौराणिक धरोहर नौरंगाबाद स्थित गोपाल मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा से पूर्व मंडी गांधीगंज स्थित देवालय से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 

व्यास पीठ भगवताचार्य शीलेंद्र कृष्ण दीक्षित ने पंडित सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में आचार्य दुर्गेश वशिष्ठ, पंडित विनय भारद्वाज, पंडित विष्णु दीक्षित आदि धर्माचार्यों ने समस्त देवों का आवाहन कर कलश पूजन किया। पीत वस्त्र धारी महिलाओं व शक्ति स्वरूपा कन्याओं ने कलश धारण कर मंगल गीतों भजनों पर नयागंज बाजार, तिराहा बाजार, बड़ा बाजार, राठी चौराहा, नौरंगाबाद से होते हुए  गोपाल मंदिर पर कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया।         इस अवसर पर आयोजक गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय ,नितिन वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, किशनवीर यादव, बबलू सिसोदिया, चेतन शर्मा, राज वार्ष्णेय सभासद ,मुकुल गुप्ता, शेखर पुंडीर, पंकज शर्मा, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2