डोनर कार्ड का दुरुपयोग कर रक्त की काला बाजारी करने के संबंध में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने दिया ज्ञापन

 

हाथरस।

बागला ब्लड बैंक में तैनात स्टाफ द्वारा डोनर कार्ड का दुरुपयोग कर रक्त की काला बाजारी करने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय के नेतृत्व में एक ज्ञापन सीएमओ डा.मंजीत सिंह को दिया गया। 

   ज्ञापन में कहा कि ब्लड बैंक, बागल जिला संयुक्त चिकित्सालय हाथरस में तैनात स्टाफ द्वारा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा लगाए गए शिविरों में एकत्रित रक्त को बेचने का कार्य किया जा रहा है। स्वयंसेवी संगठनों, रक्तदाताओं को मिलने वाले डोनर कार्ड अपने पास ही रख लेते हैं। उसके बाद वहां तैनात स्टाफ उन डोनर कार्ड का दुरुपयोग कर रक्त बेचकर काला बाजारी का कार्य कर रहें हैं।26 दिसंबर 2023 दोपहर लगभग 1:30 बजे मरीज हमीद खान को ए पॉजिटिव रक्त की सप्लाई दी गई है। जिसकी एवज में तैनात स्टॉप ने 2100 रुपये उस मरीज के परिजन से लिए हैं जबकि सरकारी फीस 1100 रुपये  ली जानी चाहिए और किसी संस्था का डोनर कार्ड लगाकर रक्त बेचने का कार्य किया है। जो कि अनैतिक कार्यों, रक्त की काला बाजारी की श्रेणी में आता है। तैनात स्टाफ व जिम्मेदार ब्लड बैंक के समस्त कर्मचारी इस प्रकार की घिनौनी हरकतें पता नहीं कब से कर रहे होंगे। 

  ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई करें ।

 सीएमओ डा.मंजीत सिंह ने एसीएमओ के नेतृत्व में जाँच कमेटी का गठन कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 

 ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डा.पी.पी.सिंह,जिला महासचिव नवीन गुप्ता, राजेश वार्ष्णेय, शैलेंद्र सांवलिया ,  कमलकांत दोवराबाल, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, सौरभ कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2