ग्राम बिल्सड पुवायाँ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम वासियों ने मौके पर योजनाओं का लिया लाभ गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर बच्चों का कराया अन्नप्राशन





अलीगंज।* विधानसभा अलीगंज के अंतर्गत  ग्राम बिल्सड पुवायाँ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर ग्रामवासियों को भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देशवासियों के जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहा है इसके साथ ही देश अंत्योदय की ओर नियंत्रण बढ़ रहा है। सभी को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई साथ ही इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा गर्भवती माताओं को पोषण किट वितरित कर बच्चों का अन्नप्राशन करवा कर सुपोषण हेतु शुभकामनाएँ दीं। 


विकासखंड अलीगंज के ग्राम बिल्सड पुवायाँ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। संकल्प यात्रा की वैन द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को विभाग के अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही योजनाओं का लाभ दिया गया। जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन द्वारा ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और साथ ही जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन धन योजना, पीएम आवास योजना, पीएम प्रणाम योजना और यूरिया सब्सिडी योजनाओ का लाभ दिया गया। वही उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई  कि हम शपथ लेते है कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत कि एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश कि रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रतन शाक्य  गोपाल शर्मा जिला पंचायत सदस्य रामावतार वर्मा


@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2