नशे के आदी पति ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट कर दीवान बैड में किया बंद  

 नशे के आदी पति ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट कर दीवान बैड में किया बंद  

सिकंदराराऊनगर के मोहल्ला  शहाबुद्दीनगंज में नशे के आदी पति ने पत्नी को जान से मारने की नीयत से नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट कर अपने कमरे के अन्दर दीवान बैड में बंद कर दिया । देवर ने महिला को बैड से बाहर निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा पति के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

कासीम पुत्र सलीम निवासी मुजावरो वाली गली मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज सिकंदराराऊ जनपद हाथरस  ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बड़ा भाई शमीम जो नशे का आदी है। वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ बहुत बुरी तरह मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व उसके द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर पडोसी इरफान पुत्र अल्लानूर के खिलाफ बलात्कार करने का मुकदमा लिखा दिया गया। नशे का आदी होने के कारण शमीम रोजाना अपनी पत्नी से नशे के लिए पैसा मांगता है। 14 अक्टूबर 2022 को बारहवफात के जुलूस से जब मैं रिक्शा चलाकर घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को बुरी तरह लाठी डंडो से मारापीटा। उसके बाद मैं अपने घर की छत पर जाकर सो गया।15 अक्टूबर  2022 को सुबह समय करीब 7 बजे शमीम ने कहा कि मेरी पत्नी नहीं मिल रही है उसका पडोसी असलम पुत्र इस्लाम आदि ने अपहरण कर लिया है। मैं रिपोर्ट लिखाऊँगा। मेरे व अन्य लोगों के द्वारा शमीम की पत्नी मुजम्मिल को इधर उधर तलाश कराया गया लेकिन वह नहीं मिली। कुछ समय बाद मेरी भाँजी कमरे के अन्दर झाड़ू लगाने गयी तो दीवान बैड के अन्दर से भाभी मुजम्मिल का कपडा दिखायी दिया। शमीम ने अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से कोई नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट कर अपने कमरे के अन्दर दीवान बैड में बंद कर दिया था। आसपास के लोगों व मैंने घर जाकर देखा तो मुजम्मिल को बेहोशी की हालत में शमीम के कमरे के अन्दर दीवान बैड के अन्दर पाया। तब मैंने पडोसियों की मदद से मुजम्मिल को ले जाकर सिकंदराराऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरा भाई शमीम आए दिन पडोसी असलम पुत्र इस्लाम आदि को अपहरण और बलात्कार का मुकदमा लगाने का डर दिखाकर धमकाता है और रुपयों की मांग करता है। मेरे भाई की पत्नी मुजम्मिल इस समय सरकारी अस्पताल सिकन्दराराऊ में मौजूद है।  रिपोर्ट दर्ज कर मेरे भाई शमीम उपरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2