धूमधाम से मनाया गया एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में दीपोत्सव

 धूमधाम से मनाया गया एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में दीपोत्सव

अकराबाद एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं  ने रंगों के माध्यम से विभिन्न आकृतियों में अपना जादू बिखेरा। बच्चों ने दीप बनाओ, सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्कूल प्रांगण में भारत के नक्शे में विभिन्न राज्यों की झलक दिखाई। छात्रों ने संस्कृति की झलक के रूप में पूरे विद्यालय को रंगोली के खूबसूरत रंगों से सजा दिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी त्यौहार हमारी संस्कृति से जुड़े हुए हैं और सभी लोगों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराते हैं। सभी बच्चे दिवाली का त्यौहार सावधानीपूर्वक मनाएं और पटाखे चलाने से बचें। पटाखे चलाने से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है वहीं दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, अनंत देव चतुर्वेदी, शक्ति पाल सिंह, समीर सर , जुगेंद्र सिंह, अनिल यादव, प्रमोद कुमार , याशिका चतुर्वेदी, राधा कुमारी, विवेचना, हिमांशी, नेहा , सोनी, शिवली, नेहा कौशिक , करिश्मा, रवि उपाध्याय, प्रगति उपाध्याय, मानसी पाठक, रुकम पाल सिंह, गुरुदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2