वेमौसम बरसात  का कहर/जलजमाव से फैल रहा ड़ेंगू/ग्रामीण क्षेत्रों मे बड़ रहे मरीज/सी एच सी अलीगंज मै भर्ती हो रहे मरीज

   वेमौसम बरसात  का कहर/जलजमाव से फैल रहा ड़ेंगू/ग्रामीण क्षेत्रों मे बड़ रहे मरीज/सी एच सी अलीगंज मै भर्ती हो रहे मरीज

एंकर खबर जनपद एटा की तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अलीपुर व रसूलपुर मैं वेमौसम बरसात के बाद हुए जलजमाव से अब नया संकट पैदा हो गया है, घर घर बुखार और संचारी रोग बढ़ रहे हैं, अक्टूबर माह मैं सरकार की और से संचारी माह पखवाड़े का आयोजन बड़े स्तर पर चल रहा है, वावजूद इसके डेंगू का कहर अब बढ़ने लगा है, अलीगंज सी एच सी पर अभी अलीपुर व रसूलपुर से 3 मरीज भर्ती हैं, सी एच सी प्रभारी डॉक्टर रंजीत वर्मा ने आम जनमानस से अपील की है कि घरोँ के आसपास जलजमाव न होने दें,पीने के पानी को उबालकर पियें, कीट नाषक डी डी टी, को भरे जल मैं डाल दे जिससे डेंगी का लार्वा पनप न पाए, इलाज संभव है इसलिए पैनिक न हों रोगी को अस्पताल मे भर्ती कराया दें, अलग से डेंगू वार्ड को सुरक्षित रख लिया है किसी भी समय वहां मरीज को भर्ती कराया जा सकता है, मौजूदा समय मैं जरीना वेगम, चंदा व रामौतार का इलाज चल रहा है और वो जल्दी ही ठीक भी हो जायेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2