पैंठ गया बालक का शव बम्बा के पानी में तैरता मिला
एटा/नूहंखेडा, । पैंठ में भाइयों के साथ गया बालक लापता हो गया। तलाश के दौरान बालक का शव सड़क किनारे बंबा में पानी में पड़ा मिला। बच्चे की गर्दन पर चोट के निशान हैं। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जानकारी में जुट गई है।कोतवाली जलेसर के गांव खेरिया सुरजीत निवासी जतिन (12) पुत्र भूपेन्द्र पाल सिंह बड़े भाई अजय, अमित के साथ बाइक से निधौली कलां के गांव दलशाहपुर स्थित पशु पैंठ में शामिल होने गया था। भाई जतिन को बाल कटवाने के लिए नाई की दुकान पर छोड़कर भह्वे पर किसी जरूरी काम के लिए चले गए थे।लौटने पर बालक नहीं मिला। भाइयों ने घरवालों को सूचना दी और बालक को तलाश किया। बताया जा रहा है कि गांव से एक किलोमीटर दूर नूहखांस-खेड़िया के बीच में बंबा के किनारे पानी में बालक का शव मिला। बालक के गले पर चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि परिवार की रंजिश भी नहीं है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव 0कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएचओ जगदीश चन्द्र, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर है और घरवालों से वार्ता कर रहे है।
*"बालक भाइयों के साथ पैंठ में गया था। वही से लापता हो गया था। घरवालों को तलाश के दौरान शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति ओर साफ हो जाएगी।*


एक टिप्पणी भेजें